Weather Forecast: दिल्ली-यूपी से राजस्थान तक हालात गंभीर, भीषण गर्मी और लू के बीच इन राज्यों में होगी बारिश
दिल्ली, उत्तर भारत और मध्य भारत में गर्मी का प्रकोप पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. भीषण गर्मी और लू के चलते दिन में बहार निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस झुलसाती गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
Heat Wave: दिल्ली, उत्तर भारत और मध्य भारत में गर्मी का प्रकोप पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. भीषण गर्मी और लू के चलते दिन में बहार निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस झुलसाती गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में 9 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. Weather Forecast: अप्रैल में भीषण गर्मी और लू से होगा बुरा हाल, देश के इन हिस्सों दिखेगा सबसे ज्यादा प्रकोप.
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा, "अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की संभावना है."
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में अप्रैल में "अधिक तीव्र और लगातार हीटवेव" की स्थिति दिखाई देगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान शनिवार तक 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है."
राजस्थान में अत्यधिक भीषण गर्मी
राजस्थान में गर्मी ने इन दिनों आग उगलना शुरू कर दिया है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पारा 44 डिग्री के पास चला गया है. यहां मई जून में पड़ने वाली गर्मी अप्रैल की शुरुआत में ही दिखने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति के साथ कई हिस्सों में लू की स्थिति बनने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों के दौरान भीषण लू चलने का अनुमान है.
भीषण गर्मी और लू का कहर
अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का अनुमान है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग ने कहा कि "अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और बिहार में अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति, अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और जम्मू डिवीजन में, 8 अप्रैल तक झारखंड में, 7 से 10 अप्रैल के दौरान दक्षिण पंजाब में और 09 और 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के साथ लू चलेगी.
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम एजेंसी ने अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में और 8 अप्रैल तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में और 8 से 10 अप्रैल के दौरान असम-मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय के कुछ इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.