Aaj Ka Mausam: यूपी में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्र अत्यंत घने कोहरे की चादर में लिपटे दिखे.

Aaj Ka Mausam: यूपी में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Representational Image | PTI

हरदोई, 7 जनवरी : उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्र अत्यंत घने कोहरे की चादर में लिपटे दिखे. राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. प्रदेश के मध्य भाग को छोड़कर जहां अगले पांच दिनों के दौरान कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. रात में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2°C-4°C की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड का कहर जारी, वायु गुणवत्ता भी ‘बेहद खराब’; कोहरे के कारण 25 ट्रेनें लेट (Watch Video)

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा दिखाई दे रहा है. जिले में चारों तरफ कोहरे की घनी चादर फैली हुई है और विजिबिलिटी भी 50 से 100 मीटर के करीब है. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में 9 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 11 जनवरी तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलने का अनुमान है.

वहीं, यूपी के देवरिया में शीतलहर के प्रकोप से आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. यहां तापमान के गिरने से जिले के सभी प्राथमिक और जूनियर स्कूल को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी किए हैं इसके अलावा देवरिया में सड़क मार्ग से लेकर रेलवे मार्ग तक सभी जगहों पर कोहरे की सफेद चादर दिखाई दे रही है. घने कोहरे की वजह से भी विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रह गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Assembly Polls: बिहार में 18 लाख वोटर मृत, 7 लाख लोगों के नाम दो स्थानों पर, EC ने जारी किए आंकड़े

Manchester, Old Trafford Weather Forecast: अंग्रेजी टीम से बदला लेने उतरेगा भारत मगर मेनचेस्टर टेस्ट में मौसम की भी होगी अहम भूमिका, बारिश के आसार

Uttar Pradesh: आरओ/एआरओ की परीक्षा पर यूपी एसटीएफ भी रखेगी पैनी नजर

\