Delhi Airport Advisory: राजधानी में मौसम बदला, बारिश के बीच खराब वेदर को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह
दिल्ली में रविवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के बीच सोमवार को मौसम एक बार फिर खराब हो गया है. इसे देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए खास एडवाइजरी जारी की है.
Delhi Airport Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के बीच सोमवार को मौसम एक बार फिर खराब हो गया है. इसे देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए खास एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली में मौसम खराब है. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक पहुंचने और संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के वैकल्पिक साधनों पर विचार करें. यह भी पढ़े: Weather Update: मुंबई सहित महाराष्ट्र और दिल्ली में बारिश जारी, जानें अन्य राज्यों का आज का मौसम का हाल
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
वहीं आगे एडवाइजरी में कहा गया कि उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.