Noida Weather Update: नोएडा में मौसम हुआ सुहावना, 4 मई तक रहेगी गर्मी से राहत

नोएडा में मौसम सुहाना हो चुका है. अप्रैल के आखिरी दिन यानी रविवार को कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है और पारे में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 मई तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलती रहेगी.

Noida Weather Update (Photo Credit: IANS)

नोएडा, 1 मई: नोएडा में मौसम सुहाना हो चुका है. अप्रैल के आखिरी दिन यानी रविवार को कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है और पारे में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 मई तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलती रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने चार मई तक वर्षा की संभावना व्यक्त की है. बीते शनिवार रात को हुई बूंदाबांदी के बाद रविवार सुबह मौसम भी आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर में 12 बजे से शाम चार बजे के बीच धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन शाम पांच बजते-बजते मौसम ने करवट ली. बूंदाबांदी के बाद तेज वर्षा हुई. इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई. यह भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, इस सप्ताह जारी रहेगी बरसात

अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 29 व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमूमन इस समयावधि में तापमान 38 डिग्री के पार रहता है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीन मई तक तेज वर्षा व बर्फबारी की संभावना है. जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है. पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है. रविवार को चार मई तक उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से तेज वर्षा होगी. 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. तापमान 30 डिग्री के नीचे बना रहेगा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को वर्षा के कारण नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 123 और ग्रेटर नोएडा का 132 दर्ज किया गया. यह वायु प्रदूषण की मध्यम श्रेणी है. वर्षा के कारण पेड़ पौधों पर और जगह-जगह जमी धूल भी खत्म हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\