केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- J&K से आतंकियों को मार भगाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ( Photo Credits: PTI/Facebook)

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी और आतंकवादियों को मार भगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बहाल करना मोदी सरकार के शीर्ष एजेंडे में शामिल है. लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ ने मोदी सरकार के जम्मू एवं कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों के पूर्ण रूप से समाप्त करने के संकल्प को दोहराया.

उन्होंने एक निजी अस्पताल के समारोह से इतर कहा कि आतंकवादी संगठनों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना को लेकर चेतावनी दी और कहा कि सुरक्षाबल ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार है. गृहमंत्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब एक दिन पहले ही भाजपा ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटना का हवाला देकर पीडीपी नीत सरकार से अपना नाता तोड़ लिया था.

केंद्र सरकार ने ईद के बाद सीजफायर किया था खत्म

यह संघर्षविराम रमजान के पाक महीने के दौरान राज्य में 16 मई को घोषित किया गया था. गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू किया जाएगा. यह घोषणा ईंद के एक दिन बाद की गई है. दरअसल सीजफायर लागू होने के बाद घाटी में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई थी. जिससे सेना के मनोबल पर भी असर पड़ने लगा था. इसी दौरान आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब की हत्या कर दी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह अहम फैसला लिया था.