Ashok Gehlot Masterstroke: चुनावी साल में गहलोत का छक्का, राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान, BJP को बैकफूट पर ढकेलने की कोशिश

राज्य में 19 नए जिले बना दिए गए हैं. तीन नए संभाग बनाए गए हैं. अब राजस्थान में 50 जिले होंगे. सरकार नए बने जिलों का 2 हजार करोड़ से विकास करेगी.

Ashok Gehlot (Photo: Twitter)

Rajasthan New District List: चुनावी साल में गहलोत सरकार ने प्रदेश में नए जिले और तीन संभाग बनाने की कवायद तेज कर दी है. राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है. अब राजस्थान में 50 जिले होंगे. सरकार नए बने जिलों का 2 हजार करोड़ से विकास करेगी. इसके राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है. जिसके चलते कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरण में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

CM अशोक गहलोत ने कहा कि "हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं. हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है ... मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं." One Nation-One Election: देश में एक साथ चुनाव कराने के कई फायदे, राजनीतिक दलों की सहमति मिलना बड़ी चुनौती: सरकार

नए जिलों के बाद अब राज्य में 50 जिले होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. राजस्थान में जिन नए जिलों की घोषणा की गई है. उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगानगर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, केकड़ी, जोधपुर उत्तर, जोधपुर पूर्व, कोटपूतली, खेरतल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा हैं. विधानसभा में सीएम ने घोषणा की कि राजस्थान सरकार उदयपुर जिले के 367 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Share Now

\