देहरादून. देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस अभी थमी नहीं थी. वहीं अब मासूम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. देश के कई राज्यों से ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उत्तराखंड से सामने आया है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला उत्तराखंड के सहसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर एक गांव में पांच नाबालिग लड़कों ने आठ साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप किया है. इस घटना के बाद बच्ची की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों नाबालिगों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. जुवेनाइल कोर्ट में सोमवार को सभी आरोपियों को पेश किया जाएगा.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
खबरों के मुताबिक पांच नाबालिग लड़कों ने पहले पॉर्न फिल्म देखी. इसके बाद इन पांचो ने पड़ोस में रहने वाली मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गए, जहां उन्होंने बच्ची से गैंगरेप किया.
गौरतलब हो कि मंदसौर में आठ साल की बच्ची का स्कूल से अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया था. इस घटना ने लोगों को झकझोर के रख दिया था. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी फटी हुई आंतों के टुकड़ों को जोड़ने के लिए कई सर्जरी की गई थी.