रविवार 6 दिसंबर को भारतीय सीमा रेखा में गलती से घुस आयी दो बहनों को आज भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी आधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. इस बारे में 17 वर्षीया लाईबा ज़बैर ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा,'हमने अपना रास्ता खो दिया और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. हमें डर था कि सेना के जवान हमारे साथ मारपीट करेंगे लेकिन उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. हमने सोचा था कि वे हमें वापस नहीं जाने देंगे लेकिन आज हमें घर भेजा जा रहा है. लोग यहां बहुत अच्छे हैं-लाईबा ज़बैर. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की दो नाबालिग बहनों को सोमवार को वापस उनके घर भेज दिया गया.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कहुटा तहसील के निवासी लाईबा ज़बैर (17) और उसकी छोटी बहन सना ज़बैर (13) को सीमा रेखा में प्रवेश करने के बाद भारतीय सैनिकों द्वारा रविवार को हिरासत में लिया गया था. अपने घर वापस जाने पर लड़की ने एक वीडियो के जरिए बयान दिया है. यह भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: पीओके की दो नाबालिग लड़कियों ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सीमा में किया प्रवेश
देखें ट्वीट:
#WATCH | We lost our way & entered Indian territory. We feared that Army personnel will beat us up but they treated us in a very good manner. We had thought that they would not allow us to go back but today we are being sent home. People are very good here: Laiba Zabair https://t.co/u6DXgPEf7C pic.twitter.com/2rkf8hOdxk
— ANI (@ANI) December 7, 2020
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा अब्बासपुर की दो लड़कियों जो पीओके की तहसील फॉरवर्ड कहुता की हैं अनजाने में पुंछ में भारतीय सीमा में घुस गई थीं. उन्हें आज चाकन दा बाग (सीडीबी) क्रॉसिंग पॉइंट पर सुपुर्द कर दिया गया है. बहनों को पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में चाकन दा बाग पॉइंट पर छोड़ा गया. प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें सद्भावना के रूप में भारतीय सेना द्वारा उपहार और मिठाई दी गई थी.