छोटा कद होने से MBBS में नहीं मिल रहा था एडमिशन, हौसले के दम पर बन गए डॉक्टर, देखें VIDEO
3 Feet Docter | Credit- PTI

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों! इस कहावत को गुजरात के भावनगर के रहने वाले गणेश बरैया ने सच कर दिखाया है. दरअसल, गणेश बरैया डॉक्टर बनना चाहते थे. लेकिन 3 फुट की हाइट होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा था.

मेडिकल की डिग्री हासिल करने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह एमबीबीएस इंटर्न डॉक्‍टर हैं.

यह भी पढ़ें: Akash Deep Debut: आकाश दीप ने पदार्पण की सफलता को दिवंगत पिता को किया समर्पित, डेब्यू मैच के पहले दिन झटके तीन विकेट

वीडियो देखें: 

गणेश बरैया ने बताया कि वह डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते थे, लेकिन 3 फिट की हाइट होने की वजह से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था. गणेश ने हार नहीं मानीं. वह पहले गुजरात हाईकोर्ट गए फिर सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी. 2018 में बरैया के पक्ष में फैसला आने पर उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर में प्रवेश लेने की अनुमति मिल गई.

गणेश बरैया ने हाल ही में अपना कोर्स पूरा कर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है. वह अब भावनगर में सर टी जनरल अस्पताल में इंटर्न के पद पर काम कर रहे हैं. उनका कहना कि वह इंटर्नशिप के बाद NEET PG 2025 की परीक्षा देंगे. इसके बाद मेडिसिन, पीडियाट्रिक, डार्मेटोलोजिस्ट या फिर साइकियाट्रिक क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करेंगे.