विशाखापट्टनम: समुद्री जहाज में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए पानी में कूदे लोग, देखें Video
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सोमवार को ऑफशोर सपोर्ट नौका कोस्टल जगुआर में भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग सोमवार सुबह 11:30 बजे लगी. आग लगने के बाद जहाज पर सवार क्रू के सदस्यों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के वक्त जहाज पर 29 क्रू मेंबर सवार थे.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में सोमवार को ऑफशोर सपोर्ट नौका कोस्टल जगुआर (Coastal Jaguar) में भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग सोमवार सुबह 11:30 बजे लगी. आग लगने के बाद जहाज पर सवार क्रू के सदस्यों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के वक्त जहाज पर 29 क्रू मेंबर सवार थे. फिलहाल 28 क्रू सदस्यों को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) द्वारा बचाया जा चुका है.
वहीं, एक क्रू मेंबर अब भी लापता है. आग लगने के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. लापता एक क्रू मेंबर की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें- मुंबई में नौसेना के निर्माणाधीन युद्धपोत में लगी भीषण आग, 1 मजदूर की दम घुटने से मौत
देखें वीडियो-
उल्लेखनीय है कि इसी साल अप्रैल महीने में देश के सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य भी इसी तरह के हादसे का शिकार हो गया था.