चंडीगढ़ (Chandigarh) से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही लड़की को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रौंद डाला. हादसे के बाद गाड़ी वहां से तेजी से आगे निकल गई. सड़क हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, घायल लड़की की पहचान 25 साल की तेजस्विता कौशल के रूप में हुई. Cold Attack: ग्रेटर नोएडा में ठंड का कहर! गाड़ी के ऊपर जमी बर्फ जैसी चादर (Watch Video)
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर स्ट्रीट डॉग्स को सड़क किनारे खाना खिला रही तेजस्विता को थार गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि एक कार महिला को टक्कर मार कर मौके से भाग जाती है. महिला स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती नजर आ रही है.
हादसे का CCTV फुटेज आया सामने
Shocking hit & run case reported from #Chandigarh - a young girl who was feeding stray dogs was run over by a car driving on the wrong side of the road.#BreakingNews #accident pic.twitter.com/rHs9eS8wfI
— Mirror Now (@MirrorNow) January 16, 2023
टक्कर मारने के बाद थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया कि उनकी बेटी रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाती है. शनिवार की रात भी अपनी मां मंजिंदर कौर के साथ गई थी.
जख्मी तेजस्विता का इस समय जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है. उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की को होश आ गया है. घरवालों के अनुसार, वह बात कर रही है और ठीक है. घर वाले चाहते हैं कि कार चालक खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.