Video: अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर बोलीं स्मृति ईरानी- गांधी परिवार को लगता है...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना पर यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय के बयान पर कहा, "लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है, वह (राहुल) यहां से चुनाव लड़ सकते हैं."
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना पर यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय के बयान पर कहा, "लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है, वह (राहुल) यहां से चुनाव लड़ सकते हैं." कहीं भी लेकिन सवाल यह है कि गांधी परिवार ने हमेशा से ही अमेठी में मोदी-योगी सरकार का विरोध किया है... क्या वे (गांधी परिवार) सोचते हैं कि सिर्फ एक परिवार का नाम चमकाने के लिए अमेठी के लोग इस सरकार को छोड़ देंगे?'' अमेठी के रण में तीसरी बार होगा राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का सीधा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी.
बता दें, केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं. शुक्रवार को उनका अमेठी में दूसरा और अंतिम दिन है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा, जो लोग वोटर्स को राक्षस कहते हैं, आपको क्या लगता है कि अमेठी की सम्मानित जनता उनको स्वीकार करेगी? स्मृति ईरानी अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 चिकित्सा शिविर खोलने के लिए सबसे बड़ी विमान निर्माण कंपनी बोइंग द्वारा एक सीएसआर पहल की घोषणा भी की.
गांधी परिवार पर निशाना:
स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में विश्व की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग की तरफ से स्थापित किए गए सीटी स्कैन मशीन और डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद ने अस्पताल परिसर में ही एक जनसभा को भी संबोधित किया.
स्मृति ईरानी ने कहा- 10 साल से जितना मैं अमेठी को जानती हूं, यहां की जनता कभी भी समझौता नहीं करती. राहुल गांधी अपनी पार्टी के मालिक हैं और मैं अपनी पार्टी की कार्यकर्ता हूं. रही बात भागने की, तो ये मिजाज उनका रहा है मेरा नहीं. स्मृति ईरानी ने कहा, ''कुछ समय पहले नेता आते थे और फोटो खिंचाकर चले जाते थे. लेकिन आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़िया काम हो रहा है."