Bestiality Horror in Pune: महाराष्ट्र के पुणे से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिसे सुनने के बाद हर कोई गुस्से में हैं. यहां पुणे के चिखली इलाके में एक 24 वर्षीय व्यक्ति को भैंस के बछड़े के साथ घिनौनी हरकत की. उसकी यह घीनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है. जो अब पुलिस की हवालात में हैं.
चिखली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के अनुसार भैंस के बछड़े मालिक के शिकायत के अनुसार आरोपी ने 18 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच कई बार यह घिनौनी हरकत की. लेकिन एक दिन देखा कि जानवर के पैर बंधे हुए हैं. जिसके बाद उसने जहां पर उसकी भैंस बांधी जाती है. वहां पर उसने सीसीटीवी लगाया है. जिसके बाद वह घिनौनी हरकत करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. यह भी पढ़े: Bestiality Horror in Jharkhand: बछड़े के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बांग्लादेशी, FIR दर्ज
Video;
The disturbing act of sexual assault on a buffalo calf in Pune was captured on CCTV, leading to the swift arrest of the accused in Chikhali.#Pune #Shocking #Viral #Maharashtra #Mumbai #Crime pic.twitter.com/SWtB6SNcB2
— Free Press Journal (@fpjindia) October 5, 2023
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान रामकिशन चौहान के रूप में हुई है. वह यूपी के महाराजगंज का का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और जानवरों के खिलाफ क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.