Water Pipeline Burst in Powai: तानसा से मुंबई तक पानी की आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइपलाइन पवई में फट गई है. जिसके चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. पाइपलाइन फट जाने के बाद पानी का प्रेसर ऊपर तक उठने के बाद वहां पर बह रहा है, इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद वहां पर मौजूद कुछ लोग पूछे रहे हैं कि ये क्या हो गया
पाइप फटने के बाद लोग पानी को लेकर परेशान ना हो बीएमसी ने तुरंत सूचित करा दिया था कि पवई के गौतम नगर में पानी के रिसाव की सूचना के कारण दादर, अंधेरी पूर्व, कलिना, बांद्रा पूर्व के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. बीएमसी से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि आइसोलेशन के कारण वार्ड की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. यह भी पढ़े: Pipeline Bursts in Borivali: बोरीवली में शिंपोली मेट्रो स्टेशन के पास पानी की पाइपलाइन फटी, सड़कें हुईं जलमग्न (Video)
पवई में पाइप फटी:
Main water pipeline, supplying water from Tansa to Mumbai, burst at Powai. BMC said valves closure has been undertaken to avoid water wastage
Via: @rajtoday #BMC #Powai #WaterPipeline #Mumbai @mybmc @mumbaimatterz pic.twitter.com/SIpcJwIKbu
— Mid Day (@mid_day) August 23, 2024
पाइप में दरार आने की वजह से फटी:
पाइप फटने के बाद बीएमसी की तरफ से वजह भी बताई गई. बीएमसी की तरफ से बताया गया कि पवई एंकर ब्लॉक के पास तानसा की 1800 मिमी व्यास वाली पाइपलाइन में दरार आने की वजह से पाइप फट गई है. पानी के बर्बादी को रोकने के लिए तुरंत वाल्वों बंद कर दिया.
इन सात झीलों से मुंबई को होती है पानी की सप्लाई:
बताना चाहेंगे कि देश की आर्थिक राजधानी में रहने वाले लोगों की प्यास सात झीलें तुलसी, विहार, भातसा, मोदक सागर, तानसा, अपर वैतरणा और मध्य वैतरणा से मुंबई वासियों को पानी सप्लाई किया जो ये प्रमुख मुंबई, ठाणे और नासिक जिलों में स्थित