VIDEO: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल अपनी ही सरकार से नाराज! गुस्से में आकर मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग; सुरक्षा जाल में फंसने से बची जान

अजित पवार के एनसीपी गुट से विधायक व महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल अपनी ही सरकार से नाराज चल रहा हैं. नाराजगी के चलते शुक्रवार को वे गुस्से में आकर मंत्रालय में तीसरी मंजिल से अचानक से छलांग लगा दी.

(Photo Credits ANI)

Narhari Jhirwal Jumps from 3rd Floor of Mantralaya: अजित पवार के एनसीपी गुट से विधायक व महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल (Narhari Jhirwal) अपनी ही सरकार से नाराज चल रहा हैं. नाराजगी के चलते शुक्रवार को वे गुस्से में आकर मंत्रालय में तीसरी मंजिल से अचानक से छलांग लगा दी. जिसके बाद पूरे मंत्रलाय में हड़कंप मच गया. राहत वाली बात रही कि सुरक्षा जाल में फंसने की वजह से उनकी जान बची.

दरअसल, धनगर समाज को ST कोटे से आरक्षण देने का उनका विरोध है. उस विरोध के चलते वे मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उनका कहना था कि उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही हैं, इसलिए नाराजगी में वह मंत्रालय से कूद गए. मंत्रलाय की बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद का वीडयो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.वीडियो में देखा जा सकता है कि नरहरी झिरवल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी कूद गए. हालांकि, जाली होने की वजह से सभी नेता बाल-बाल बच गए हैं. सभी नेता जाली पर खड़े होकर नारेबाजी भी करने लगे. यह भी पढ़े: Man Jumps From 3rd Floor: मुंबई के मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, सुरक्षा जाल पर गिरने से बाल- बाल बचा, देखें वीडियो

नरहरि झिरवाल मंत्रालय में तीसरी मंजिल से लगाई छलांग:

 ST कोटे से धनगर समाज को आरक्षण देने काहै  विरोध 

नरहरी झिरवल के बारे में बताया जा रहा है कि वे दो दिन पहले ही सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद आज फिर ये मंत्रालय पहुंचे. आज भी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. जिससे नाराज होकर उन्होंने कदम उठाया है. वे चाहते हैं कि धनगर समाज को एसटी कोटे से आरक्षण ना दिया जाये.

 

Share Now

\