Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक लेखपाल पर रिश्वत का पैसा पाने के लिए बुलडोजर से दीवार गिराने का आरोप लगा है. यहां बरुकी गांव की कुछ महिलाओं का कहना है कि उनके खेतों की नापतोल के बाद चिनाई की अनुमति देने के बदले लेखपाल ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने लेखपाल को 30 हजार रुपये दिए, लेकिन पूरी रकम नहीं मिलने पर लेखपाल ने उनके बनाए हुए दीवारों को बुलडोजर से गिरवा दिया.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं सरकारी अधिकारियों से बहस करती नजर आ रही हैं. वहीं पुलिस को मामला शांत कराते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढें: VIDEO: यूपी के बिजनौर में सांड का आंतक, सड़क पर जा रहे बुजुर्ग को उठाकर पटका, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
बिजनौर में रिश्वत का पैसा नहीं मिलने पर बुलडोजर से गिरा दी दीवार
बिजनौर में रिश्वत की रकम पूरी नहीं मिली तो लेखपाल ने बुलडोजर से गिरा दी दीवार pic.twitter.com/eCGzWHf6cO
— Priya singh (@priyarajputlive) December 4, 2024
प्रशासन का बयान
ग्रामीणों ने लेखपाल को तुरंत निलंबित करने और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग की है. फिलहाल, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.