![MP Shocker: मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े सिरे फिरे युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला, जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती, प्रेम प्रसंग का मामला- VIDEO MP Shocker: मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े सिरे फिरे युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला, जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती, प्रेम प्रसंग का मामला- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/136-45-380x214.jpg)
MP Shocker: मध्य प्रदेश के नीमच शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है. यहां एक सिर फिरे युवक ने 19 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें युवती बुरी तरह घायल हो गई. घटना की सूचना कैंट पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचने के बाद युवती को जिला अस्पताल लेकर गई. जहां पर युवती को भर्ती करवाने के बाद इलाज जारी है.
घटना का वीडियो भी सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर वह युवती से चीख- चीख कर चिल्ला रही है कि उसने उसे क्यों धोखा दिया. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि युवती को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद इलाज जारी है. यह भी पढ़े: UP Shocker: पार्लर के अंदर मेकअप कर रही थी दूल्हन, सनकी आशिक ने जबरन घुसकर मार दी गोली- VIDEO
मध्य प्रदेश में युवती पर चाकू से हमला:
जानें क्या है पूरा मामला:
बताया जा रहा है कि केसरपुरा निवासी कुलदीप नाम के युवक का नीमच शहर की 19 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन उसने बुधवार को उस समय उसके ऊपर धोखा देने का आरोप लगाकर चाकू से हमला कर दिया. जब वह कहीं जा रही थी. हमले के बाद युवती सड़क पर ही चीखती हुई गिर पड़ी. इस बीच वहां पर मौजूद लोग उसे पकड़ ना ले. वहां से भाग गया. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.