Video: मुंबई के दादर इलाके में बेस्ट बस और डंपर ट्रक की टक्कर में आठ घायल, ड्राइवर और कंडक्टर समेत पांच की हालत गंभीर

मुंबई के दादर इलाके में आज सुबह बेस्ट बस और डंपर ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक बस चालक और परिचालक समेत पांच लोगों की हालत गंभीर है. घायलों में तीन महिला यात्री और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम द्वारा संचालित बस का चालक और कंडक्टर शामिल हैं....

दादर में बस और ट्रक के बीच टक्कर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, दादर, 27 अक्टूबर: मुंबई के दादर इलाके में आज सुबह बेस्ट बस और डंपर ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक बस चालक और परिचालक समेत पांच लोगों की हालत गंभीर है. घायलों में तीन महिला यात्री और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम द्वारा संचालित बस का चालक और कंडक्टर शामिल हैं. यह घटना आज सुबह उस समय हुई जब बस (रूट नंबर 22) मरोल से दक्षिण मुंबई के पाइधोनी जा रही थी. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर ट्रैफिक सिग्नल पर सुबह करीब 7.15 बजे एक सीसीटीवी ग्रैब में एक तेज रफ्तार बेस्ट बस डंपर ट्रक से टकराती हुई दिखाई दे रही है. टक्कर लगने से बस के दरवाजे पर खड़ा एक यात्री सड़क पर गिर गया, जबकि अन्य यात्री कूद कर बाहर आ गए. यह भी पढ़ें: Bus Accident in Meghalaya: मेघालय में नदी में गिरी बस, अब तक 4 यात्रियों के मारे जाने की खबर

इस बीच, अधिकारी ने कहा कि सभी आठ घायल यात्रियों को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बस चालक, कंडक्टर और तीन यात्रियों सहित पांच घायलों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य तीन की हालत स्थिर है.

देखें वीडियो:

बेस्ट के प्रवक्ता मनोज वरदे ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है. "महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटनाएं 2020" के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में 1,812 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिसमें 349 लोग घायल हुए थे, 1,740 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे, और 443 मामूली रूप से घायल हुए थे.

Share Now

\