रायपुर. छत्तीसगढ़ में 'अस्थि कलश यात्रा' बुधवार को रायपुर पहुंची. जहां बड़ी संख्या में लोग और बीजेपी के समर्थक पहुंचे थे. जहां आयोजित प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इसी सभा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ठहाके लगाते नजर आए. जिसके बाद बीजेपी के नेता अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को बुरा लगा और उन्होंने दोनों मंत्रियों को खरीखोटी सूना दी. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस ने तीखी टिप्पणी करते हुए बीजेपी के नेताओं पर तंज कसा. कांग्रेस ने कहा कि इस तरह से शोक सभा में हंसना अशोभनीय है. इससे बीजेपी का आडंबर व दिखावा नजर आ रहा है. बता दें कि अटल जी की अस्थि का विसर्जन गुरुवार शाम राजिम के त्रिवेणी संगम में किया जायेगा.
Quite evident how sad BJP members and ministers are!
cc bhakt brigade to spread “how to be sad with Atal Ji’s Asthi Kalash” @MrsGandhi @Being_Humor @TajinderBagga @rishibagree @amitmalviya
— Vikas NahiHua (@DadaThaakur) August 23, 2018
बता दें कि पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है. कलश यात्रा के लिए राजधानियों, जिलों और तालुकों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जहां आम से लेकर खास तक अटल जी के अस्थियों का अंतिम दर्शन करेंगे और उसके बाद देश की 100 से अधिक नदियों में अस्थियां प्रवाहित की जायेगी.