VIDEO: पुलिस के ASI ने बुजुर्ग महिला को मारे थप्पड़, चोटी पकड़कर जमीन पर पटका...
पुलिस के एक एएसआई ने बुजुर्ग महिला मजदूर को पकड़कर पहले उसे तीन चार थप्पड़ मारे और फिर चोटी पकड़ कर जमीन पर पटक दिया
बठिंडा. पुलिस जिसकी जिम्मेदारी होती है जनता की रक्षा करना. दरिंदो से मासूमों को बचाना. लेकिन बड़े-बड़े अपराधियों के आगे बौनी खड़ी पुलिस कमजोरो पर अपनी ताकत दिखाने से नहीं चुकती है. कानून के रक्षक अगर खुद कानून तोड़ देंगे तो आम जनता का क्या होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस मजदूरों पर अत्याचार कर रही है और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट रही है.
जिले के थाना दयालपुरा पुलिस ने भगता भाईका के पास एक ईंट भट्ठे के मालिक के खिलाफ धरना दे रहे भट्ठा मजदूरों बेहरमी से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस के एक एएसआई ने बुजुर्ग महिला मजदूर को पकड़कर पहले उसे तीन चार थप्पड़ मारे और फिर चोटी पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं पुलिस की इस बर्बरता का वीडियो किसी ने बनाकर पत्रकरों से साझा कर दिया फिर क्या मामला गरमाया और पुलिस सफेद झूठ बोलकर अपना बचाव करने लगी.
बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस वाले अपने बचाव के लिए कथित तौर पर स्वयं को घायल कहकर सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए. लंबे समय से मजदूरी न मिलने के कारण मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया था. खबरों के मुताबिक ईंट भट्टे का मालिक कांग्रेस का नेता है. फिलहाल पुलिस को लिखित शिकायत का इंतजार है. उसके बाद कर्रवाई करने की बात कह रही है.