उपराष्ट्रपति नायडू की पुस्तक विमोचन, मनमोहन ने की शायरी और PM मोदी ने पढ़े कसीदे

उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू के इस पुस्तक ए ईयर इन ऑफिस' के विमोचन के मौके पर नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा व मनमोहन सिंह व लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व अन्य लोग मौजूद थे

म.वेंकैया नायडू (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि किताब लिखने का विचार सरकार के कार्यो में पारदर्शिता दर्शाने का था. नायडू ने अपनी किताब 'मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड : ए ईयर इन ऑफिस' के विमोचन के मौके पर कहा, "इस किताब का विचार लोगों को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना था क्योंकि मेरा मानना है कि सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता व जवाबदेही होनी चाहिए.

इस किताब का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा व मनमोहन सिंह व लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व अन्य की मौजूदगी में किया.

उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू  के इस पुस्तक  विमोचन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  ने अपने संबोधन के दौरान नायडू के कामों का शायराना अंदाज में उन्होंने तारीफ किया. उन्होंने कहा कि  किसी कवि ने कहा है कि 'सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इम्तेहां और भी हैं.

वहीं नायडू अपने पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा कि कृषि क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया और कहा कि आयातित उत्पादों पर निर्भर होने के बजाय लोगों को अपने देश की मिट्टी में उत्पन्न किए उत्पादों को अपनाना चाहिए.

Share Now

\