नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि किताब लिखने का विचार सरकार के कार्यो में पारदर्शिता दर्शाने का था. नायडू ने अपनी किताब 'मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड : ए ईयर इन ऑफिस' के विमोचन के मौके पर कहा, "इस किताब का विचार लोगों को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना था क्योंकि मेरा मानना है कि सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता व जवाबदेही होनी चाहिए.
इस किताब का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा व मनमोहन सिंह व लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व अन्य की मौजूदगी में किया.
Delhi: PM Narendra Modi and former PM Dr.Manmohan Singh at the launch of Vice President Venkaiah Naidu's book “Moving On… Moving Forward: A Year in Office” pic.twitter.com/9BOQ2l6xJG
— ANI (@ANI) September 2, 2018
उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू के इस पुस्तक विमोचन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन के दौरान नायडू के कामों का शायराना अंदाज में उन्होंने तारीफ किया. उन्होंने कहा कि किसी कवि ने कहा है कि 'सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इम्तेहां और भी हैं.
He brings to office of VP,political&administrative experience&that is amply reflected in his 1 year in office. But best is yet to come. As a poet has said, "Sitaron ke aage jahan aur bhi hain, abhi ishq ke imtehaan aur bhi hain": Dr. Manmohan Singh at Venkaiah Naidu's book launch pic.twitter.com/KhXU82WIsX
— ANI (@ANI) September 2, 2018
वहीं नायडू अपने पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा कि कृषि क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया और कहा कि आयातित उत्पादों पर निर्भर होने के बजाय लोगों को अपने देश की मिट्टी में उत्पन्न किए उत्पादों को अपनाना चाहिए.