करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख बनाए जाने को वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने दी चुनौती, आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में दाखिल की याचिका
भारतीय नौसेना के नए अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल पहुंच गया है.
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के नए अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल (Armed Forces Tribunal) पहुंच गया है. दरअसल, नौसेना के वाइस एडमिरल बिमल वर्मा (Vice Admiral Bimal Verma) अगले नौसेना प्रमुख के तौर पर अपनी नियुक्ति ना होने को लेकर आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल पहुंच गए हैं. केंद्र ने 23 मार्च को बिमल वर्मा से जूनियर रहे वाइस एडमिरल करमबीर सिंह (Vice Admiral Karambir Singh) को अगले नौसेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया था जो 31 मई को रिटायर हो रहे एडमिरल सुनिल लांबा की जगह लेंगे.
वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने वाइस ऐडमिरल करमबीर सिंह की बतौर नए नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति के खिलाफ सोमवार को आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में याचिका दाखिल की है. वाइस एडमिरल बिमल वर्मा का आरोप है कि करमबीर सिंह की नियुक्ति में वरिष्ठता के पहलू को नजरअंदाज किया गया है. यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, अब पाकिस्तान-चीन की खैर नहीं
बता दें कि वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को 23 मार्च को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया. रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी. इस दौरान आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि सरकार ने मेरिट आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुए यह चयन किया है और पद के लिए वरिष्ठतम अधिकारी की नियुक्ति की जाने वाली परंपरा नहीं अपनाई.