गुजरात: वीएचपी नेता जयेश गुजरीया की धारदार हथियार से हत्या, चार ग‍िरफ्तार

गुजरात के भावनगर ज‍िले की महुआ तहसील में रहने वाले स्थानीय व‍िश्व हिंदू पर‍िषद (वीएचपी) के अध्यक्ष जयेश गुजरीया पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गांधीनगर: गुजरात के भावनगर ज‍िले की महुआ तहसील में रहने वाले स्थानीय व‍िश्व हिंदू पर‍िषद (वीएचपी) के अध्यक्ष जयेश गुजरीया पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन शरीर से खून ज्यादा बह जाने के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए है.

चश्मदीदों के मुताबिक़ जयेश गुजरीया मंगलवार की रात कहीं से आ रहे थे. रास्ते में ही अचानक से बाईक पर सवार चार बदमाश उनके पास  आ धमके. वे कुछ समझ पाते कि हमलावरों ने उनके ऊपर तेज धारदार तलवार और चाकू से हमला करने लगे. हमला करने के दौरान वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जयेश को बचाने की कोशिश किया. लेकिन बदमाशों ने उनके ऊपर भी हमला करने लगे. घटना के बाद लोगों ने जयेश को बचाने के लिए अस्पताल ले गए. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह भी पढ़े: फेसबुक पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता की हत्या, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस वारदात के बाद स्थानीय पुलिस जयेश के हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के बारे में यह बता नहीं पा रही है कि उन लोगों ने जयेश की हत्या क्यों की. वही स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि बदमाशों ने हमला करने के दौरान कह रहे थे कि वे नवरात्र त्योहार के दौरान उन लोगों के मना करने के बाद भी वहां पर बैनर क्यों लगाया.

Share Now

\