BHU नहीं देगी परफेक्ट बहू बनने की ट्रेनिंग, खबरों का किया खंडन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: आदर्श बहू' बनाने के लिए देश के माने जाने वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT विभाग में ट्रेनिंग कोर्स शुरु किए जाने वाला है. लेकिन विश्वविद्यालय ने इस खबर को लेकर खंडन करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार का कोई भी कोर्स नहीं शुरु किया जा रहा है. बीएचयू आईआईटी के डायरेक्टर पी के जैन इस मामले परअपना  बयान देते हुए कहा है कि स्टार्ट अप ’यंग स्किल्ड इंडिया’ द्वारा किए जा रहे किसी भी कार्य से संस्थान का कोई संबंध नहीं है. वह संस्था प्राइवेट है और उसका बीएचयू आईआईटी से कोई लेना देना नहीं है.

देश के सबसे बड़े संस्थान में इस तरह के कोर्स को शुरु किए जाने के खबर के बाद विश्वविद्यालय का किरकिरी होते देख संस्थान के कुलसचिव डॉ एस.पी माथुर का भी बयान आया है. उन्होंने भी इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा है कि  कि स्टार्ट अप ’यंग स्किल्ड इंडिया’ द्वारा संस्थान में जो संस्कारी बहू बनाने के कोर्स शुरु किए जाने को लेकर खबर है वह पूरी तरह से गलत है. वे इस बात का खंडन करतें हैं

बता दें कि इस संस्थान के बारे में यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि देश में बढ़ती समाजिक समस्याओं को देखते हुए देश की बहूओं को आदर्श बहू बनाने के लिए वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT विभाग में तीन महिने के लिए एक ट्रेनिंग कोर्स शुरु किया जाने वाला है. इस कोर्स के दौरान लड़कियों को शादी के बाद वे अपने पति, सास-ससुर, ननद और दुसरे अन्य लोगों के साथ किसी तरह से रहे इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.