BJP का बड़ा आरोप, अटल जी के निधन पर उनकी भतीजी कर रही है सियासत
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( photo credit Instagram )

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को अलग-अलग राज्यों में लोगों के दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है. उनकी अस्थियों को घुमाने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी वरुणा शुक्ला ने बीजेपी  पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. वरुणा का कहना था कि अटल जी जब जिंदा थे तो कोई उन्हें पूछने नही आता था. अब उनकी अस्थियों को आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक फायदे के लिए अलग- अलग राज्यों में ले जाया जा रहा है. जो गलत है. इनके इस बयान के बाद बीजेपी ने इन पर पलटवार करते हुए कहना है कि वरुणा शुक्ला कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है इसलिए महान नेता अटल जी के मौत पर सियासत कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने वरुण शुक्ला पर पलटवार करते हुए कहा है कि लोगों को शायद यह नही मालूम होगा कि अटल जी की अस्थियों को ही नही, बल्कि देश के दूसरे अन्य प्रधानमंत्री नेहरु जी और इंदिरा गांधी के मौत के बाद उनकी अस्थियों को अलग- अलग राज्यों में लोगों के दर्शन के लिए ले जाया गया थी. इसलिए लोगों को चाहिए की इतने बड़े महान नेता के मौत पर सियासत करने से  बचे.

नलिन कोहली का कहना है कि वरुणा अटल जी के अस्थियों के बारे में चाहे जो सोचे लेकिन पार्टी उनकी अस्थियों को अलग अलग राज्यों में इसलिए ले जा रही है जो लोग उनसे प्यार करते थे जो उनके विचार धाराओं से प्रभावित थे उनके दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है.