Vadodara Boat Tragedy: वड़ोदरा नाव हादसे में 8 बच्चों की मौत, 10 को बचाया गया; सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतक परिवार के प्रति जताया दुख (Watch Videos)

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हरणी झील में गुरुवार को छात्रों को लेकर जा रही एक नव पलट जाने से डूब गई. BJP MLA Keyur Rokadiya के अनुसार हादसे में अब तक करीब 8 छात्रों की मौत हुई है. वहीं दस शव को बरामद कर लिया गया है. हादसे पर राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

(Photo Twitter Twitter)

Vadodara Boat Tragedy: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हरणी झील  में गुरुवार को छात्रों को लेकर जा रही एक नव पलट जाने से डूब गई.  बीजेपी विधायक केयूर रोकड़िया (BJP MLA Keyur Rokadiya) के अनुसार हादसे में  अब तक करीब 8 छात्रों की मौत हुई है.  वहीं दस शव को बरामद कर लिया गया है.  हादसे पर  राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

हादसे को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया. गुजराती में लिखा "वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है. मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं. भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है." यह भी पढ़े: Gujarat Boat Tragedy: वडोदरा नाव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान

Video:

Video:

Video:

जानकारी के अनुसार नाव हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में 27 बच्चे और कुछ टीचर सवार थे, जो पिकनिक मनाने हरणी लेक जा रहे थे. स्कूल प्रशासन ने ही बच्चों के लिए ये पिकनिक ऑर्गनाइज की थी. फिलहाल हादसे के बाद झील में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Share Now

\