BJP सरकार में रद्द हुए अवकाश, समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर किए जाएंगे पूरे- अखिलेश यादव
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Photo Credits-PTI)

लखनऊ (Lucknow), 1 नवम्बर:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पिछले अधूरे सभी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे. जो छुट्टियां भाजपा (BJP) सरकार ने रद्द कर दी हैं उन्हें पुन: यथावत रखा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री आज पार्टी मुख्यालय में घाटमपुर कानपुर (Kanpur) के ब्राह्मण समाज के लोगों से मुलाकात करने के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार का न तो महापुरूषों के प्रति सम्मान भाव है और नहीं विकास कार्यो में रूचि है. सपा सरकार बनने पर रद्द हुए अवकाशों को यथावत किया जाएगा."

सपा (SP) मुखिया ने कहा, "भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) समाज को जोड़ने नहीं, तोड़ने की राजनीति पर काम करते हैं. प्रदेश की सत्ता में किसी तरह वे आ तो गए, किन्तु जनहित की एक भी योजना वे लागू नहीं कर सके. प्रगति के लिए सड़क, बिजली, पानी का महत्व भी भाजपाई नहीं समझते हैं. 2022 में भाजपा सरकार का हिसाब किताब लिया जाएगा."

यह भी पढ़े: Akhilesh Yadav on PM Cares Fund: एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग-पीएम केयर्स फंड को जनता केयर फंड बनाए.

इस मौके पर समाजवादी पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए महाराजपुर विधानसभा कानपुर अंतर्गत गांधीग्राम की विजयलक्ष्मी यादव (Vijaylaxmi Yadav), मनोज यादव (Manoj Yadav), युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय कुमार जैन (Vijay Kumar Jain), लवकुश पासवान (Lavkush Paswan) तथा कानपुर होटल एसोसिएशन (Kanpur Hotel Association) के अध्यक्ष सुखवीर सिंह मलिक (Sukhvir Singh Malik) ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.