Uttarkashi Tunnel Accident: पीएम मोदी ने सीएम धामी से सिलक्यारा में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा की सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की जानकारी ली.

CM Pushkar Singh Dhami (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 23 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा की सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की जानकारी ली. धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से अवगत कराया और साथ ही मौक़े पर श्रमिकों के उपचार व देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, हेली सेवा एवं अस्थायी हॉस्पिटल सुनिश्चित किए जाने एवं किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिये जाने जैसी व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन की जानकारी देते हुए उत्तराखंड सीएम धामी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय से युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से अवगत कराया. " यह भी पढ़ें : ओडिशा सरकार ने गंजम जिले में मंदिरों के पुनर्विकास के लिए 42.51 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

धामी ने आगे बताया , " प्रधानमंत्री को मौक़े पर श्रमिकों के उपचार व देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, हेली सेवा एवं अस्थायी हॉस्पिटल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिये जाने की जानकारी भी दी. प्रधानमंत्री को श्रमिक बंधुओं एवं उनके परिजनों से हो रही निरंतर बातचीत व उनकी कुशलता से अवगत कराया एवं स्वयं के भी उत्तरकाशी में रहकर बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने की भी जानकारी दी." आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को फोन कर बचाव अभियान की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं.

Share Now

\