Uttarakhand: विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायको को एक दिन के लिए किया निलंबित

विधानसभा में चल रहे हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

गैरसैंण, 14 मार्च: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र (Legislative session) की मंगलवार को दूसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. इस दौरान विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) काफी हंगामेदार चल रहा है. विधानसभा में चल रहे हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कांग्रेस (Congress) के सभी विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है

दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों के गन्ना समर्थन मूल्य और भुगतान को लेकर विधानसभा के आगे प्रदर्शन किया. साथ ही मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कांग्रेस के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेसी विधायकों को सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित किया गया हो.

हालांकि, विपक्षी दल के विधायकों ने ना सिर्फ सदन में जमकर हंगामा किया बल्कि कागज के गोले बनाकर स्पीकर की तरह फेंके. इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. आपको बता दें कि विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायक सदन के भीतर हंगामा कर रहे थे. सदन के भीतर जसपुर से विधायक आदेश चौहान के मामले में विशेषाधिकार हनन का विषय सामने आया था, जिस पर चर्चा की जा रही थी.

Share Now

\