उत्तराखंड: देहरादून में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 3 की मौत, मलबे में कई अभी भी दबे
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक इमारत गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि मलबे के नीचे से तीन शवों को बाहर निकाला गया है और तीन को बचाया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए है.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक इमारत गिरने (Building Collapse) से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि मलबे के नीचे से तीन शवों को बाहर निकाला गया है और तीन को बचाया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए है. फिलहाल राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) घटनास्थल भी मौके पर है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देहरादून के चुक्खुवाला (Chukkuwala) इलाके में एक इमारत गिरने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में लगी है. सिक्किम में तेज बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह ढह गई 4 मंजिला इमारत, देखें VIDEO
घटनास्थल की तस्वीरें-
NDRF की टीम पहुंची-
वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे लोगों की खोज एवं बचाव अभियान में लगा है. एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य प्रधान (Satya Pradhan) ने बताया कि अब तक तीन लोगों को जिंदा बचाया गया है.