Uttar Pradesh: बिजनौर में तेंदुए के हमले में युवक घायल, लोगों में दहशत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नहटौर थाना क्षेत्र के ढकौला गांव की है.
बिजनौर, 12 मई : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नहटौर थाना क्षेत्र के ढकौला गांव की है. संजय (25) अपने खेत में शनिवार देर शाम को पानी देने गया था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, तेंदुआ उसे बुरी तरह से जख्मी कर चुका था.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल घायल संजय को नहटौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बिजनौर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया. अभी तक तेंदुए के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. यह भी पढ़ें : Assam: चार साल की बेटी को छोड़कर उल्फा-आई में शामिल होने गया दंपति- सूत्र
हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि घबराएं नहीं तेंदुए को जल्द पकड़ लिया जाएगा. लेकिन तेंदुए के हमले से गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. फॉरेस्ट रेंजर हरदेव सिंह ने बताया कि हम घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे, पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो कौन-सा जानवर था. उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.