Uttar Pradesh: महिला ने 2 बच्चों को आग के हवाले करके खुदकुशी की

झांसी के चिरगांव इलाके में एक महिला ने अपने दो बच्चों को आग के हवाले करने के बाद खुदकुशी कर ली. दिल दहलाने वाली ये घटना रविवार को चिरगांव थाना अंतर्गत नंदसिया गांव की है. अनीता नाम की महिला अपने ढाई साल के बेटे अर्पित और नौ महीने की बेटी गौरी के साथ घर पर अकेली थी, जबकि उसका पति महेंद्र राजपूत अपने तीसरे बेटे के साथ कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

झांसी, 15 नवंबर: झांसी (Jhansi) के चिरगांव इलाके में एक महिला ने अपने दो बच्चों को आग के हवाले करने के बाद खुदकुशी कर ली. दिल दहलाने वाली ये घटना रविवार को चिरगांव थाना अंतर्गत नंदसिया गांव की है. अनीता नाम की महिला अपने ढाई साल के बेटे अर्पित और नौ महीने की बेटी गौरी के साथ घर पर अकेली थी, जबकि उसका पति महेंद्र राजपूत अपने तीसरे बेटे के साथ कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गया था. उत्तर प्रदेश में बेटी के बर्थडे पार्टी के दौरान उसके माता-पिता को गोली मारी

महेंद्र के पिता का कुछ दिन पहले निधन हो गए थे और अब मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाना था. रविवार दोपहर ग्रामीणों ने महेंद्र के घर से धुआं निकलते देखा. ग्रामीण जब घर के अंदर पहुंचे तो दोनों बच्चों के जले हुए शव पाए गए और अनीता को कमरे की छत से लटकता देख सभी लोग दंग रह गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मोठ थाना क्षेत्र के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि घटना किसी घरेलू समस्या के कारण हुई होगी, हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

Share Now

\