उत्तर प्रदेश: पति के नाम के फर्जी पासपोर्ट पर प्रेमी संग आस्ट्रेलिया घूम आई पत्नी, शिकायत दर्ज

पीलीभीत की एक 36 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर जनवरी में अपने पति के नाम पर जाली पासपोर्ट बनवाया और अपने प्रेमी के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने चली गई. इस विचित्र किस्म के मामले का दावा महिला के पति ने किया है. दामगढ़ी गांव के निवासी और मुंबई में काम करने वाले महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उसकी पत्नी और संदीप सिंह के अवैध संबंध हैं.

उत्तर प्रदेश: पति के नाम के फर्जी पासपोर्ट पर प्रेमी संग आस्ट्रेलिया घूम आई पत्नी, शिकायत दर्ज
पासपोर्ट (Photo Credits: PTI)

पीलीभीत/उत्तर प्रदेश, 30 अगस्त: पीलीभीत की एक 36 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर जनवरी में अपने पति के नाम पर जाली पासपोर्ट बनवाया और अपने प्रेमी के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने चली गई. इस विचित्र किस्म के मामले का दावा महिला के पति ने किया है. जानकारी के अनुसार दोनों को मार्च में लौटना था लेकिन भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें बंद होने के कारण वे वहीं फंसे रह गए और 24 अगस्त को वापस लौटे. दामगढ़ी गांव के निवासी और मुंबई में काम करने वाले महिला (46) के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उसकी पत्नी और संदीप सिंह (36) के अवैध संबंध हैं.

साथ ही पति ने यह आरोप भी लगाया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए उसके (पति के) दस्तावेजों का इस्तेमाल कर जाली पासपोर्ट बनवाया. इस दंपत्ति का एक बच्चा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है. पुलिस अधीक्षक, जय प्रकाश यादव ने पति की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) द्वारा मामले की जांच करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पिछले 20 वर्षों से मुंबई में काम कर रहा है और कभी-कभी अपनी पत्नी से मिलने आता है, जो फार्महाउस में रहकर पुश्तैनी जमीन की देखभाल करती है.

यह भी पढ़ें: काबुल के शिया-बहुल इलाके में एक मातृत्व क्लीनिक में अफगान बंदूकधारियों का हमला

पति ने कहा, "जब मैं 18 मई को पीलीभीत लौटा तो मेरी पत्नी घर पर नहीं थी. संदीप के परिवार से पता चला कि दोनों ऑस्ट्रेलिया गए थे. यह पता लगाने के लिए कि क्या संदीप ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए मेरे दस्तावेजों को इस्तेमाल किया है, मैंने बरेली स्थित पासपोर्ट कार्यालय में 24 अगस्त को पासपोर्ट के लिए जानबूझकर आवेदन किया. मेरा संदेह सही निकला और पासपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मेरे नाम से 2 फरवरी, 2019 को पासपोर्ट जारी किया जा चुका है."

एसपी ने कहा कि गजरौला पुलिस और एलआईयू इंस्पेक्टर कंचन रावत जांच करेंगे कि शिकायतकर्ता के नाम पर पासपोर्ट कैसे जारी किया गया, जबकि पासपोर्ट जारी होने के दौरान कई स्तरों पर पहचान की जांच की जाती है.


संबंधित खबरें

Drunk Man Beats Woman: यूपी के हापुड़ में नशे में धुत व्यक्ति ने महिला को बेरहमी से पीटा, मूकदर्शक बने रहे लोग- वीडियो वायरल

Mohammed Shami की पत्नी Haseen Jahan पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज, जमीन विवाद में पड़ोसन से मारपीट का लगा आरोप; VIDEO वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

Aaj Ka Mausam, 18 July 2025: आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-राजस्थान में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

कोल्डप्ले कंसर्ट में अफेयर का वीडियो वायरल; Astronomer CEO Andy Byron की पत्नी Megan ने फेसबुक से हटाया सरनेम

\