उन्नाव रेप: पीड़िता की चाची का आज होगा अंतिम संस्कार, घर से लेकर श्मशान भूमि तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीड़ित परिवार (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उन्नाव रेप (Unna0 Rape) पीड़िता के साथ सड़क हादसे में पीड़िता की चाची की मौत के बाद मंगलवार को उसका शव उसके गांव सुरक्षा बल के साथ पहुंचा. जिसका आज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस बीच मृतक महिला के घर के साथ ही श्मशान घाट पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. वहीं जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश सिंह (Mahesh Singh को जेल से एक दिन के लिए पैरोल मिलने के बाद पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

वहीं सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव की रेप केस की पीड़ता की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. अस्पताल की ओर से मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक है. वह अभी भी वेंटीलेटर पर है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पीड़िता का ब्लड प्रेशर गिर रहा है. दुर्घटना की वजह से फेफड़ों में भी चोटें आई हैं. साथ ही दाहिने कॉलर की हड्डी भी टूटी है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी के अनुसार "अभी भी पीड़िता की हालत बनी हुई है. और उसकी हालत में अब तक कोई सुधार नहीं आया है.  यह भी पढ़े: उन्नाव रेप केस: केंद्र सरकार ने रायबरेली सड़क हादसे की जांच CBI को सौंपी, पीड़िता की हालत गंभीर

बता दें कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता अपनी चाची के और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद चाचा महेश सिंह से मिलने के लिए जा रही थी. बीच में पीड़िता की कार को तेज रफ्तार से जा रहे सपा नेता के एक भाई की ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी. जिस हादसे में कार में सवार सभी लोग जख्मी हो गए. जिसमें कार में सवार लोगों में पीड़िता की चाची और एक रिश्तेदार की मौत हो गई. वहीं रेप पीड़िता और वकील इस घटना में बच गए हैं. जिनका लखनऊ के जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) इलाज चल रहा है.