महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी लगेगा प्लास्टिक थैलियों पर बैन
उत्तर प्रदेश में लागू होगा पॉलिथीन पर बैन (फाइल फोटो)

लखनऊ: महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी प्लास्टिक थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर चूका है. उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलीथीन बंद हो जाएगी. यह जानकारी खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है. सीएम ने कहा कि इसकी शुरुआत कानपुर से की जाएगी.

चकेरी हवाई अड्डे पर कानपुर-दिल्ली उड़ान के शुभारंभ समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा की पॉलीथीन थैलियों से राज्य में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. इसलिए 15 जुलाई से हम पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि इस अभियान की अगुआई कानपुर करे. यहां के उद्यमी-कारोबारी तय करें कि वह प्लास्टिक का उत्पादन नहीं करेंगे, साथ ही शहरवासी संकल्प लें कि प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में हर रोज पॉलीथिन का कई सौ करोड़ रुपए का व्यापार होता है. इसलिए राज्य सरकार के लिए यह बैन कड़ाई से लागू करवाना एक चैलेंज जैसा लग रहा है. क्योकि अगर योगी सरकार पॉलीथीन पर बैन लगाती है तो हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र  की फडणवीस सरकार ने पिछले महीने ही पॉलीथीन पर बैन लगा दिया था. पर्यावरण सरक्षण के लिए भले ही यह एक सराहनीय पहल हो लेकिन इससे वहां करीब 30 हजार लोग बेरोजगार भी हो गए हैं.