एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बेटी, दूधवाली को इसलिए चाकू घोप कर मार दिया क्योंकि उसे उसके फ्रिज में खाना नहीं मिला. घटना के दौरान व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और बेटे को भी घायल कर दिया. यह मामला मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आया. आरोपी शख्स की पहचान मुमताज उर्फ सोनू के रूप में हुई है. सोनू भदी खास गांव का रहने वाला है. इस व्यक्ति का पिछले सात वर्षों से एक स्थानीय अस्पताल में मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था. सोमवार को डॉक्टरों को दिखाने के लिए शख्स को ले जाया जा रहा था, इस दौरान आरोपी वाहन से कूदकर मौके से फरार हो गया. उसी शाम सोनू अपने घर पहुंचा.
मंगलवार की सुबह सोनू रसोई में गया, लेकिन खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला, टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया. उसने कथित तौर पर गुस्से में चाकू पकड़ा और अपनी 7 साल की बेटी हुमैरा को चाकू मार दिया. जब सोनू की मां चांद बेगम ने 7 साल की बच्ची को बचाने की कोशिश की, तो उसने कथित रूप से अपनी मां पर भी हमला किया. हुमैरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दर्दनाक चीखें सुनकर सोनू की पत्नी फिरदौस और बेटा मोहम्मद अपने कमरे से बाहर निकल आए, जिसके बाद सोनू ने उन्हें भी चाकू घोंप दिया. यह भी पढ़ें: चेन्नई में चिकन पीस को लेकर तीखी बहस के बाद बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी चाकू, मौत
परिवार के एक अन्य सदस्य ने सोनू को घर से बाहर निकलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उस पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. जब वो घर से बाहर निकला तो सोनू को उसकी दूधवाली सुलेमा देवी ने रोकने की कोशिश की, उसे भी आरोपी ने चाकू मार दिया.
कुछ क्षण बाद कुछ पड़ोसियों और ग्रामीण सोनू को पकड़ने में कामयाब हो गए और पुलिस को बुला लिया. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और परिवार के सभी घायल सदस्यों के साथ-साथ दूधवाली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सुलेमा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.