उत्तर प्रदेश: दिवाली पर बड़े हमले की साजिश, गोरखपुर में लश्कर के आतंकियों के घुसने की खबर, अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा के चार से पांच आतंकी शहर में घुस गए है. खुफिया विभाग के सूत्रों की तरफ से यह आशंका जाहिर की गई है. शहर में आतंकी घुसने की खबर के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से आतंकी हमले को लेकर अर्लट जारी किया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के चार से पांच आतंकी शहर में घुस गए है. खुफिया विभाग की तरफ से यह आशंका जाहिर की गई है. शहर में आतंकी घुसने की खबर के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तरफ से आतंकी हमले को लेकर अर्लट जारी किया गया है. इस खबर के बाद गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) भी सतर्क हो गई है. ये आतंकी दिवाली के मौके पर ए आतंकी किसी घटना को अंजाम ना दे सके गोरखपुर एसएसपी ने सभी अधिकारियों और पुलिस वालों को अलर्ट रहने को कहा है. नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दी है.
खुफिया विभाग के हवाले से इन आतंकियों को लेकर जो खबर है. उसके मुताबिक ये आतंकी नेपाल के रास्ते से भारत में घुसे हैं. जो ये दिवाली के मौके पर किसी बड़े साजिश को अंजाम देना चाहते हैं. इन आतंकियों के बारे में खुफिया एजेंसियों की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल मार्च में लश्कर के स्लीपिंग माड्यूल ने गोरखपुर सहित कई शहरों की रेकी की थी. इस दौरान आतंकियों ने गोरखपुर में कई लोगों से मुलाकात भी की थी.यह भी पढ़े: जम्मू, अवंतीपोरा, पठानकोट, हिंडन समेत प्रमुख एयरबेसों पर 8 से 10 जैश के आतंकी कर सकते हैं फिदायीन हमला- ऑरेंज अलर्ट जारी
गोरखपुर में 2007 हुआ था सीरियल ब्लास्ट:
बता दें कि उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला आतंकियों के निशाने पर रहा है. साल 2007 में इस जिले के गोलघर में सीरियल ब्लास्ट हो चुके हैं. जिस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के हाथ होने की बात सामने आई थी. जो बाद में इस घटना में शामिल तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए थे.