उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी, तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज
भीषण गर्मी से बेहाल लोग (Photo Credits: PTI)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार को बदलों की आवाजाही से मौसम सामान्य है. यहां पर आज सुबह से धूप की आंख मिचौली से उमस भरी गर्मी जारी है. लखनऊ का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बदलों की आवाजाही लगी रहेगी.

मंगलवार को हवा के धीमे-तेज झोकों के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में जोरदार बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : बिहार में गर्मी का दौर जारी, तापमान में भी वृद्घि दर्ज

मंगलवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, फिरोजाबाद का 29 डिग्री, झांसी का 32 डिग्री, फरु खाबाद का 32 डिग्री, गोरखपुर का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.