यूपी में रेलवे स्टेशनों समेत कई प्रमुख स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी

खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने पत्र मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है और राज्य पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।

यूपी में अलर्ट (Photo Credit-PTI)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कृष्ण जन्मभूमि, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, हापुड़ और सहारनपुर रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट कर दिया है। इस खत के जरिए छह, आठ और 10 जून को इन प्रमुख स्थानों पर विस्फोट करने की धमकी दी गई है। इस पत्र की प्रामाणिकता का फिलहाल पता लगाया जा रहा है।

खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने पत्र मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है और राज्य पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण धार्मिक, पर्यटक और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस पत्र पर जम्मू एवं कश्मीर में एलईटी के क्षेत्रीय कमांडर मौलाना अंबू शेख के हस्ताक्षर हैं। इस पूरे मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और डीजीपी मुख्यालय पूरी तरह से सर्तक है. एडीजी (ADG) रेलवे, एडीजी सुरक्षा, एडीजी वाराणसी, आगरा व मेरठ सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

Share Now

\