लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना आमने आई हैं. यहां एक पति उस समय हैवान हो गया. जब उसकी पत्नी के साथ उसका मामूली से झगड़े पर विवाद हो गया. जिसके बाद वह गुस्से में आने के बाद पत्नी पर आग बबूला होने पर घर के पास पड़े नल के हत्थे से उसके ऊपर बेरहमी हमला करने लगा. इस बीच गांव वाले पत्नी की चीख पुकार सुनकर वहां जरूर पहुंचे. लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसकी मौत हो. हालांकि गांव वाले महिला को अस्पताल जरूर ले गए. लेकिन वहां भी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके वरदात पहुंची. पुलिस को मालूम पडा कि मृतक पत्नी का नाम नीलम है. उसकी शादी कोतवाली बड़ौत इलाके के वाजिदपुर गांव में रहने वाले धीरज के साथ साथ पांच साल पहले हुई थी. शादी के बाद से दोनों के बीच पटती नहीं थी. आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते थे. इस हफ्ते दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि धीरज पत्नी नीलम को लेकर अपना आपा पूरी तरह से खोने के बाद नल के हत्थे से उसको पीट-पीटकर मार डाला था. यह भी पढ़े: जयपुर: पति का सिर फोड़कर पत्नी ने की हत्या, गुमराह करने के लिए रची एक्सीडेंट की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा
वहीं वरदाता के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. पुलिस के पूछताछ में धीरज ने अपने जुर्म को कबूल किया वह गुस्से में आने की वजह से पत्नी पर नल के हत्थे से हमला कर दिया.