UP: प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार की मौत, एक दिन पहले शराब माफियाओं से जताया था जान का खतरा, पुलिस ने बताया सड़क हादसा
यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में एक पत्रकार की कथित हत्या से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि एक प्रतिष्ठित हिंदी चैनल में संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव (Sulabh Srivastava) का शव ईंट-भट्ठे पर संदिग्ध हालत में मिला. मृतक पत्रकार ने एक दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर अपनी जान को खतरा बताया था. फिलहाल प्रतापगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लखनऊ के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिला

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत हुई. वह अर्धनग्न अवस्था में शहर कोतवाली क्षेत्र में कटरा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पाए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके चेहरे पर चोट के निशान मिले है और उन पर हमले की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने 12 जून को ही एडीजी जोन प्रयागराज को जान माल की सुरक्षा के संबंध में एप्लीकेशन दी थी और इसके दूसरे ही दिन यानी 13 जून को उनकी संदिग्ध हालात में लाश मिली. उन्होंने अपने एप्लीकेशन में कहा था कि जनपद कुंडा के हथिगवां में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में अवैध शराब का जखीरा और फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जिसकी उन्होंने रिपोर्टिंग की थी. जिस वजह से उनसे शराब माफिया नाराज हो गए.

प्रतापगढ़ पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया “उक्त घटना के संबंध में घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है, मौके पर गवाहों का ब्यान लिया गया है, शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है.” अब तक की जांच के आधार पर पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना का मामला बताया है.

उधर, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इस घटना को खौफनाक कहा है. उन्होंने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की 'सच्ची पत्रकारिता' के चलते हत्या की गई है. ये जंगलराज नही तो क्या है.