BJP के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख

संत कबीर नगर से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार देर रात को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे.

सांसद शरद त्रिपाठी ( Photo Credit: ANI)

लखनऊ, 1 जुलाई : संत कबीर नगर से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार देर रात को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे. 2014 में उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद, भाजपा सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र थे. Uttar Pradesh: सड़क पर शराब पीने के मामले में नोएडा में 307 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा "संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ. उनका जाना उत्तर प्रदेश व भाजपा दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ.'

Share Now

\