मेरठ, 18 दिसम्बर : उत्तरप्रदेश के मेरठ में शुक्रवार रात दस बजे लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद बुनकर नगर में दो पक्षों में विवाद हो गया और 40 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान सराय बहलीम निवासी हत्यारोपी नदीम के सीने में गोली लग गई. वर्ष 2003 में हत्या के मामले में नदीम जेल जा चुका है. कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है. घायल को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी है. पुलिस विवेचना कर रही है.
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया, "बुनकर नगर में जरनेल का परिवार रहता है. गुरुवार को जरनेल का पड़ोसी हमजा से विवाद हो गया था. जरनेल के बेटे जफर को हमजा ने पीट दिया था. इस बात को लेकर दोनो पक्षों ने कहा-सुनी हो गई थी. हमजा सराय बहलीम कोतवाली का रहने वाले नदीम का भांजा है." उन्होंने कहा, "नदीम अपने भांजे हमजा से मिलने शुक्रवार को उसके घर गया था. इस दौरान जरनेल के परिवार ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें नदीम के सीने में गोली लगी. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले में सलमान गैंग के सदस्य का भी नाम आ रहा है." यह भी पढ़ें : West Bengal: पश्चिम बंगाल में नौवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
सीओ कोतवाली के मुताबिक नदीम का पारिवारिक विवाद चल रहा है. नदीम खरखौदा थाने से जेल जा चुका है. वह जमानत पर बाहर आया हुआ है. पुलिस के मुताबिक नदीम शातिर अपराधी है और सलमान गैंग का सदस्य होने की भी जानकारी पुलिस को मिली है. इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि इस घटना में सलमान गैंग का नाम सामने आया है, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज करेगी.