Keshav Prasad Maurya Tests Positive for Covid-19: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपने चपेट में लेते जा रही हैं. हालांकि हर कोई इस महामरिस इ बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन बच नहीं पा रहा है. कोरोना को लेकर ही खबर उत्तर प्रदेश(Utter Pradesh) से हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
लखनऊ: कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपने चपेट में लेते जा रही हैं. हालांकि हर कोई इस महामरी से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन बच नहीं पा रहा है. कोरोना को लेकर ही खबर उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) से हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी है.
उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने #कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें. यह भी पढ़े: UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh Corona Positive: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में उत्तर प्रदेश के अब तक एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी के नेता के साथ ही मंत्री संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें योगी सरकार में मंत्री कमला रानी और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है .