राम जन्मभूमि पर ही बनेगा राम मंदिर, लेकिन तारीख बताएंगे राहुल गांधी: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां राम जन्‍मे थे, वहां बाबर के नाम पर कोई इमारत नहीं बनाई जाएगी.

केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां राम जन्‍मे थे, वहां बाबर के नाम पर कोई इमारत नहीं बनाई जाएगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए मैं कहता हूं, ''मंदिर भव्‍य बनाएंगे लेकिन तारीख राहुल गांधी बताएंगे.'' इससे पहले मौर्या ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या विवाद पर सुनवाई को जनवरी 2019 तक के लिए स्थगित किए जाने पर कहा था कि सुनवाई स्थगित करने से अच्छा संदेश नहीं गया.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी है. लेकिन इस बीच अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का सिर्फ एक ही एजेंडा है, मंदिर नहीं बनने देंगे और शाखा नहीं चलने देंगे.

Share Now

\