यूपी: दारुल उलूम देवबंद का छात्रों को फरमान, कहा- गणतंत्र दिवस पर ट्रेनों में ना करें सफर

दारुल उलूम देवबंद की तरह से मुस्लिम छात्रों को लेकर एक अजीबो गरीब फरमान जारी हुआ है. दारुल उलूम की तरह से जरी इस फरमान में कहा गया है कि सभी छात्र गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेनों में सफर करने से बचें

दारुल उलूम देवबंद (फाइल फोटो )

लखनऊ: गणतंत्र दिवस (Republic day 2019) को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर है. इस बीच उत्तर प्रदेश दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) की तरह से मुस्लिम छात्रों को लेकर एक अजीबो गरीब फरमान जारी हुआ है. दारुल उलूम की तरह से जारी इस फरमान में कहा गया है कि सभी छात्र गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेनों में सफर करने से बचें. छात्रों (Students) के लिए जारी यह फरमान दारुल उलूम के छात्रावास प्रभारी की तरफ से जारी किया है.

इस फरमान में वहीं आगे मुस्लिम मुस्लिम छात्रों को निर्देश दिया गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्र ट्रेन में सफर करने से बचें, क्योंकि लगातार चेकिंग होती है जिससे बेवजह की परेशानी उठानी पड़ सकती है. जिससे खौफ का माहौल बन सकता है, इसलिए ट्रेन में सफर करने से बचें. इस फरमान में छात्रों के लिए यह भी कहा गया है कि वह ट्रेन में किसी तरह की बहस करने से भी बचें, ताकि किसी प्रकार का देश में मुद्दा ना गर्माए. यह भी पढ़े: दारुल उलूम देवबंद का नया फतवा: मर्दों-औरतों का एक साथ भोजन करना हराम

बता दें कि मुसलमानों के लिए दारुल उलूम देवबंद द्वारा जारी यह पहला फरमान नहीं है. इसके पहले भी दारुल उलूम की तरफ से महिलाएं हाथ में मेहंदी ना लगाए, पराए मर्द के साथ सफर ना करे जैसे फरमान जारी कर चूका है

Share Now

\