अहमदाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthman) की वतन वापसी हो ही गई. उन्होंने शुक्रवार की रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर भारतीय सीमा में कदम रखा. दो दिन तक पाकिस्तान में रहने के बाद स्वदेश लौटे अभिनंदन के आने की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है. हर कोई अपने-अपने तरीके से अभिनंदन का वेलकम कर रहा है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की रिहाई का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हमारे जांबाज पायलट को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
गुजरात के जूनागढ़ शहर में शिवरात्रि मेले के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मोदी एक "मजबूत प्रधानमंत्री" हैं और उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाने की पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. यह भी पढ़ें: स्वदेश लौटे IAF के विंग कमांडर अभिनंदन, दो दिन बाद पाकिस्तान से हुई वतन वापसी
उन्होंने कहा कि एक समय था जब पाकिस्तान हम पर अंधाधुंध हमले किया करता था. हम जानते हैं कि अतीत में उनकी गिरफ्त से सैनिकों की सुरक्षित रिहाई कितनी मुश्किल थी. योगी ने कहा, "इस बार, हमारे वायुसेना के बहादुर पायलटों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को भारतीय क्षेत्र में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया.