शहरों के नाम बदलने पर भड़के CM योगी के मंत्री राजभर, कहा पहले BJP अपने मुस्लिम नेता शाहनवाज और मुख़्तार अब्बास नकवी का नाम बदले
कैबिनेट मंत्री ,ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और अब फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है. सरकार के इस फैसले से जहां सूबे की सरकार विरोधी पार्टियों की आलोचनाओं का शिकार हो रही है. वहीं सीएम योगी के सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर सरकार के विरोध में उतर आए है. राजभर का कहना है कि बीजेपी ऐसा करके लोगों को मुद्दों से भटकने के लिए यह सब नाटक कर रही है. ऐसा है तो पहले बीजेपी को अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदलना चाहिए.

वहीं आगे ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहां कि मुगलसराय और फैजाबाद का नाम मुगल के नाम पर था. इसलिए इनका नाम बदल दिया गया. अब ऐसे में बीजेपी शहरों के नाम बदलने पर तुली हुई है. ऐसे में उनके पार्टी में तीन मुस्लिम चेहरे राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी मंत्री मोहसिन रजा हैं उनका नाम सबसे बदलना चाहिए. यह भी पढ़े: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजभर का दावा, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय

बीजेपी के इस नाटक को लेकर राजभर ने कहा कि जब भी पिछड़े और शोषित वर्ग अपने अधिकार मांगने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हैं तो उनका ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस तरह से नाटक करती है. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुस्लिमों ने जो चीजें दी हैं वे किसी और ने नहीं दी हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि, 'क्या हम जीटी रोड फेंक दें? लाल किला किसने बनवाया? ताज महल किसने बनवाया?' यह भी पढ़े: फैजाबाद का नया नाम होगा अयोध्या, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष है. उन्होंने अपना सर्मथन उत्तर प्रदेश सरकार को दे रखा है और इस समय वे सीएम योगी के सरकार में कैबिनेट मंत्री है. सरकार में मंत्री रहने के बावजूद भी वे सूबे की सरकार पर हमला करते रहते है.