UP By-Election Result 2020 Live Updates: यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने दिखाया दम, 7 में से 6 सीटों पर फहराया जीत का परचम, जौनपुर के मल्हनी से हारे बाहुबली धनंजय सिंह
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले है. कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो रही है. कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सुचारू मतगणना के लिये खास इंतजाम किये गए है. पिछली बार इन सात में से मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी जबकि छह सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.
Uttar Pradesh Bypoll Results 2020 Live News Updates: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले है. कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो रही है. कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सुचारू मतगणना के लिये खास इंतजाम किये गए है. पिछली बार इन सात में से मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी जबकि छह सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.
चुनाव आयोग के मुताबिक उपचुनाव के लिए औसतन 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. जबकि चुनावी रण में 88 उम्मीदवार थे. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें नौगांव सादात, टुंडला, बांगरमउ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर और मल्हनी विधानसभा सीटें शामिल है. सबसे जादा 18 प्रत्याशी बुलंदशहर सीट पर हैं. उसके बाद जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पर 16 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. अमरोहा जिले की नौगांव-सादात सीट और देवरिया सीट पर 14-14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद की टूंडला और उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
इस बीच सोमवार को उपचुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार ने उपचुनाव में धांधली की है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद वह मीडिया को कुछ ऐसे वीडियो दिखायेंगे जिसमें मतदाताओं को निकलने से रोका जा रहा है. इससे पहले मतदान के दिन तीन नवंबर को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा था कि मतदान का रूझान सभी विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी की जीत का दावा कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई नौगांव-सादात सीट पर बीजेपी से उनकी पत्नी संगीता चौहान, कांग्रेस से कमलेश सिंह, समाजवादी पार्टी से जावेद अब्बास, बसपा से फुरकान और राकांपा से हशमत अली समेत अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के रिक्त हुई घाटमपुर सीट पर बीजेपी से उपेंद्र नाथ पासवान, सपा से इंद्रजीत कोरी, बसपा से कुलदीप संखवार और कांग्रेस से डॉ कृपा शंकर उम्मीदवार हैं.
विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के बाद बीजेपी ने बुलंदशहर सीट पर सिरोही की पत्नी ऊषा सिरोही, बसपा ने मोहम्मद युनूस, कांग्रेस ने सुशील चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने योगेंद्र शंकर शर्मा, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन ने दिलशाद अहमद और राष्ट्रीय लोकदल ने प्रवीण कुमार सिंह को मौका दिया है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन दिया है.
उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर कांग्रेस से आरती बाजपेयी, बहुजन समाज पार्टी से महेश प्रसाद और बीजेपी से श्रीकांत कटियार चुनाव मैदान में हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां सुरेश कुमार पाल को मैदान में उतारा है. बांगरमऊ सीट विधायक कुलदीप सेंगर के सजायाफ्ता होने से रिक्त हुई है. उधर, बीजेपी विधायक जनमेजय सिंह के निधन से रिक्त हुई देवरिया सीट पर भारतीय जनता पार्टी से सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, बहुजन समाज पार्टी से अभय नाथ त्रिपाठी और कांग्रेस से मुकुंद भाष्कर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अशोक यादव चुनाव मैदान में हैं. देवरिया में बीजेपी से टिकट न मिलने पर जनमेजय के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)